गोमूत्र टैंक की सफाई करने गए दंपती की दम घुटने से मौत हो गई है। दपंती मूलरूप से बदायू जिले के रजऊ कस्बा के रहने वाले थे। एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
मुखानी के आदर्श नगर निवासी जगदीश जोशी की गोशाला में मटरू (40) मूल निवासी बदायूं काम करता था। मटरू अपने परिवार के साथ मुखानी में ही रहता था।35 वर्षीय पत्नी रानी उन्हें बचाने के लिए टैंक में गई। दम घुटने से वह भी बेहोश हो गई। रविवार सुबह जगदीश ने टैंकर मंगाकर गौमूत्र का टैंकर साफ़ करवाया। टैंक में थोड़ा गौमूत्र बच गया था।
मटरू की पत्नी रानी भी टैंक में उतर गई। जहां दम घुटने से रानी भी बेहोश हो गई। दोनों की बेहोशी की हालत में देख कड़ी मशक्कत के बाद टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।