रिंकू सिंह ने साथी क्रिकेटरों के साथ कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौरी के दर पर मत्था टेका। हनुमान चालीसा का पाठ कर ध्यान लगाया। भारतीय क्रिकेटर के कैंची धाम पहुंचने पर प्रशंसक भी मुख्य गेट पर इकठ्ठा हो गए। भारतीय क्रिकेटर ने भी प्रशंसकों को ओटोग्राफ दिए।
ऐसे में रिंकू सिंह को देखकर कैंची धाम में प्रशंशक काफी खुश हुए। जहां लोगों ने क्रिकेटर के साथ सेल्फी की मांग की। ऐसे में क्रिकेटर ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और उनके साथ सेल्फी खिंचवाई। कैची धाम पहुंचकर मंदिर समिति के प्रबंधक प्रदीप साह ने उन्हें निम करौली बाबा के चमत्कारों के बारे में बताया।
साथ ही बाबा के किस्से भी बताए। रिंकू सिंह से जब कैची धाम आने का अनुभव पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो यहां आकर काफी खुश है।