उत्तराखंडरुड़की

यहाँ कांवड़ दिखाने के बहाने युवक की करी हत्या, नहर की पटरी पर मिला शव

Roorkee: कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले जाकर युवक की हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है। आकाश को 26 जुलाई की रात को गौरव विकास निवासी ग्राम नसीरपुर और रजत निवासी मोहम्मदपुर जट कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले गए थे। जिसके बाद व‍ह घर नहीं पहुंचा। नहर की पटरी पर उसकी लाश मिली।

जानकारी के अनुसार, नारसन क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर निवासी अंकुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई आकाश को 26 जुलाई की रात को गौरव व विकास निवासी ग्राम नसीरपुर और रजत निवासी मोहम्मदपुर जट कांवड़ दिखाने के बहाने बाइक पर ले गए थे, लेकिन देर रात तक भी आकाश वापस नहीं आया।

आकाश का शव नहर की पटरी पर शनिवार देर शाम मिला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, रविवार सुबह मृतक के भाई ने तीनों युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

Related Articles

Back to top button