उत्तराखंडउधमसिंह

साइकिल सवार की डंपर से कुचलकर मौत,नेशनल हाइवे पर जाम और तोड़फोड़

ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में तेज रफ्तार डंपर ने साइकिल सवार अधेड़ को रौंद दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे जाम कर दिया और डंपर में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया लेकिन लोगों ने जाम नहीं खोला।

आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ पर सुरेश (50) पुत्र बाल किशन निवासी ग्राम जैतपुर साइकिल से बाजपुर रोड स्थित आईजीएल की ओर गुरूवार की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे कहीं काम से साइकिल में जा रहा था।

इसी दौरान आईटीआई थाना क्षेत्र के जैतपुर मोड़ पर दोपहर करीब तीन बजे तेज रफ्तार डंपर ने उसे कुचल दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button