उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सल्ट के डोटियाल मोटर मार्ग पर सड़क सड़क हादसा हुआ है। एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरने से पांच महीने के बच्चे की जान चली गई। जबकि परिवार के तीन लोग घायल हैं। परिवार कोटद्वार का रहने वाला है जो कि अपने मायके से ससुराल आ रहे थे।
शुक्रवार की देर शाम पौड़ी गढ़वाल के अमित नेगी अपनी कार में अपनी भाभी किरण नेगी, भतीजा वंश और किरण की माता सरोजनी के साथ कोटद्वार से पौड़ी गढ़वाल के आसूगांव जा रहे थे। देर शाम जैसे ही वह झिमार से डोटियाल जाने वाले मार्ग पर यात्रा कर रहे थे, कि कार अचानक अनियंत्रित हो गई और करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस दौरान किरन कार से ऊपर ही छटक गई।
रामनगर में भी चिकित्सकों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं घटना की जानकारी के बाद लैंसडाउन के विधायक दलीप सिंह रावत भी देर रात घायलों का हाल जानने रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे। जहां उन्होंने भी घायलों का हालचाल जाना।