उत्तराखंडदेहरादून

उत्तराखंड : पहाड़ की जोड़ी आर्यन व आकृति ने रेसलिंग में जीता गोल्ड

देव भूमि उत्तराखंड स्टेटआर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग 80 kg कैटेगरी में आर्यन कंडारी गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब भी अपने नाम किया और 65 kg कैटेगरी में आकृति कंडारी ने गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड बनी हमारे श्रीनगर के लिए गर्व की बात है दोनों भाई बहन आर्म रेस्लिंग पावर लिफ्टिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं।आर्यन कंडारी मात्र 20 साल के और आकृति कंडारी16 साल की है।

जानकारी के अनुसार राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय आर्यन कंडारी ने जहां उत्तराखंड स्टेटआर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग 80 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड का खिताब हासिल किया है वहीं उनकी 16 वर्षीय बहन आकृति कंडारी, 65 kg कैटेगरी में गोल्ड मेडल हासिल कर चैंपियन ऑफ चैंपियन उत्तराखंड बनी है। बता दें कि अब वे दोनों आगामी 6 जून से 10 जून तक नागपुर में होने वाले नेशनल आर्म रेसलिंग और सितंबर माह से दिल्ली में आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग में प्रतिभाग करेंगे। बताया गया है कि दिल्ली में आयोजित होने वाली आर्म रैसलिंग प्रो पंजा लीग में वे दोनों रोहतक राउडी की टीम से खेलेंगे। बता दें कि इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उनके माता-पिता की खुशियों का ठिकाना नहीं है। उनके पिता वासुदेव कंडारी एक व्यवसायी है और वर्तमान में उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष है। उनका परिवार मूल रूप से राज्य के रुद्रप्रयाग जिले के बच्चनसिंह पट्टी के बामसू गांव का रहने वाला है।

Related Articles

Back to top button