उत्तराखंडहल्द्वानी

ड्रग्स सौदागर के घर में ED ने मारा छापा, अमेरिका जेल में बंद है आरोपी

देहरादून ईडी की टीम अमेरिका में ड्रग्स बेचने और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी बनमीत नरूला के घर की तलाशी लेकर लौट आई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ईडी को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिले है। साथ ही बनमीत के एक परिवारिक सदस्य परमिंदर सिंह को गिरफ्तार भी किया गया है।

हल्द्वानी के तिकोनिया गुलाटी चिकन वाली गली मे निवास करने वाला बनमीत नरूला अप्रैल 2019 में लंदन में गिरफ्तार हुआ था। मार्च 2023 में उसे अमेरिका प्रत्यर्पित किया गया। इसी वर्ष जनवरी में उसने अपना जुर्म स्वीकार किया था। अमेरिका कोर्ट ने बनमीत को डार्क वेब में ड्रग्स बेचने के आरोप में पांच साल की सजा सुनाई है। वह जेल में बंद है।

Related Articles

Back to top button