हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर माजरी ग्रांट में देर रात्रि एक सड़क दुर्घटना में बाइक में सवार दो लोगों की मृत्यु हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ घटना रात्रि लगभग 10:10 बजे माजरी चौक पर हुई है।
हरिद्वार की दिशा से डोईवाला की ओर एक सफेद रंग की सेंट्रो कार संख्या UP20 CB 8490 आ रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों की टक्कर इस Car से हो गई।
बताया जा रहा है कि मृतक राजमिस्त्री का कार्य करते थे। घटना के वक्त कार सवार विपुल भटनागर निवासी आदर्श नगर नज़ीबाबाद उत्तर प्रदेश मौके पर ही मौजूद था। मामले की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।