उत्तराखंड देवभूमि का एक और लाल देश के लिए शहीद हो गया। चमोली जनपद के कड़ाकोट पट्टी के चिरखुन (नारायणबगड) गांव निवासी 20 गढ़वाल रायफल के जवान कीरत सिंह जी जम्मू कश्मीर में भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो गये।
बता दें कि इस समय उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर में थी बीते कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। इस बीच दिल्ली के सेना अस्पताल में इलाज के दौरान ही उन्होंने बीते 22 अप्रैल को दम तोड़ दिया। जिसके बाद 23 अप्रैल को सेना के वाहन से उनके पार्थिव शरीर को पैतृक गांव चिरखून लाया गया जहां बुधवार 24 अप्रैल को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट नंदप्रयाग संगम पर गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।आपको बता दें कि जवान कीरत सिंह की नवंबर में सगाई हुई थी और इन दिनों घर पर शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन उनके निधन से शादी की तैयारी धरी की धरी रह गई।