भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। मतलब, 5 टेस्ट मैच की सीरीज पर कब्जा जमा लिया है। भारतीय टीम ने रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट जीतते हुए सीरीज फतेह की स्क्रिप्ट लिखी।
भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने शुभमन गिल और जुरेल की महत्वपूर्ण अर्धशतकीय साझेदारी के दम पर हासिल किया। गिल 52 तो जुरेल 39 रन बनाकर नाबाद रहे। इनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 55 तो यशस्वी जायसवाल ने 37 रनों की शानदार पारी खेली। भारत ने इसी के साथ घर पर लगातार अपनी 17वीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम इंडिया ने बैजबॉल के खिलाफ भी इतिहास रचा है। भारत दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने बैजबॉल का तोड़ ढूंढा है। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुल की अगुवाई में इंग्लैंड पहली बार टेस्ट सीरीज हारा है।
इस मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जो रूट के शतक के दम पर 353 रन बोर्ड पर लगाए थे, इसके जवाब में भारत भी पहली पारी में 307 रन बनाने में कामयाब रहा था। टीम इंडिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ध्रुव जुरेल (90) और यशस्वी जायसवाल (73) का अहम रोल रहा था। 46 रनों की बढ़त के बाद इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 145 रनों पर सिम