उत्तराखंडरुड़की

रुड़की मे पेपर मिल के गोदाम में लगी भीषण आग,धू-धू कर जल गया करोड़ का माल

मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के नारसन में स्थित पेपर मिल के गोदाम में देर रात एकाएक भयंकर आग उठी। इससे आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग इतनी भीषण थी कि मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां बुलानी पड़ी। तब कहीं जाकर करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से करीब एक करोड़ का नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। वहीं दमकल विभाग के जिला अग्निशमन अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि पेपर मिल के गोदाम में भयंकर आग लगी थी।

आग किन कारणों से लगी है। उसका पता लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

Related Articles

Back to top button