उत्तराखंडदेहरादून

पहली बार उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई

माध्यमिक शिक्षक संघ देहरादून की ओर से पहली बार उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। संघ के जिलाध्यक्ष अनिल नौटियाल ने बताया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत की अध्यक्षता में हुई संघ की बैठक में ये निर्णय लिया गया था। जिसके बाद मनोवैज्ञानिकों व विषय विशेषज्ञों का एक पैनल तैयार किया गया है। जिसमें हर विषय के पांच- पांच शिक्षक रखे गए हैं।

उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होनी है। ऐसे में छात्र टेली हेल्पलाइन नंबर पर शाम पांच से सात बजे तक अपने सवालों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप पर भी छात्र अपने सवाल पूछ सकते हैं।

अनिल नौटियाल के अनुसार राज्य भर के किसी भी स्कूल का विद्यार्थी अपनी समस्या को लेकर संपर्क कर सकता है। मोबाइल नंबर 7017515279 पर संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button