खेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान, लंबे समय के बाद अश्विन की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 सितंबर से खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में केएल राहुल कप्तानी करेंगे। वहीं रविंद्र जडेजा उपकप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप से पहले यह सीरीज खेली जाएगी। जो कि तीन मैचों की होगा।
22 सितंबर को सीरीज का पहला मोहाली में खेला जाएगा। दूसरा मैच 24 सितंबर को इंदौर और तीसरा मैच 27 सितंबर को राजकोट में होगा। इसके बाद यही दोनों टीमें विश्व कप में भी आठ अक्तूबर को आमने-सामने होंगी। वनडे विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।