हल्द्वानी:शिक्षक अपने बूढ़े माता-पिता का इकलौता सहारा था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा है। बूढ़े माता-पिता और दो बहनों का रोकर बुरा हाल है।
आदर्श कालोनी लोहरियासाल मल्ला निवासी चंद्रशेखर पंत बीएसएफ से सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर हैं। घर में उनकी पत्नी देवकी व 35 वर्षीय बेटा संजीव कुमार पंत थे। दो बेटियों की वह शादी कर चुके हैं। संजीव हरगोविंद सुयाल स्कूल में सामाजिक विज्ञान के अध्यापक थे और प्राइवेट ट्यूशन भी पढ़ाते थे।
बताया जाता है कि सोमवार रात करीब साढ़े 9 बजे वह ट्यूशन पढ़ाकर बाइक से घर लौट रहे थे। वह अभी ऊंचापुल स्थित व्हाइट हॉल स्कूल के पास पहुंचे थे कि हाईवे पर बने बड़े गड्ढे की चपेट में आ गए। वह सिर के बल सड़क पर गिरे। गंभीर अवस्था में उन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से एसटीएच पहुंचाया गया। जहां रात उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।