
उत्तराखंड के हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से छह लोगों की मौत की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव अभियान चल रहा है। गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए बताया कि हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ जमा होने के बाद भगदड़ मच गई। मैं घटनास्थल के लिए रवाना हो रहा हूं। घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतज़ार है।