उत्तराखंडदेहरादून

5 साल के मासूम की गड्डे में गिरने से हुई मौत, पैर फिसलने से हुआ हादसा

देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में गड्ढे में डूबने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई। दशहरा ग्राउंड में निर्माण के कार्य चल रहा था। जहां खेलते हुए बच्चा पहुंचा और वह गड्डे में जा गिरा।

दोपहर करीब 12 बजे बच्चा घर से खेलने निकला था। दिन भर परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जुटी रही। रात करीब दस बजे पुलिस और स्थानीय लोगों ने देखा कि दशहरा ग्राउंड में गड्ढे में एक बच्चा पड़ा हुआ है। गड्ढा महज तीन से चार फीट गहरा है। बच्चे की पहचान अधीर कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी मिल कॉलोनी शिवपुरी प्रेमनगर के रूप में हुई।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर बच्चे का शव पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए मोर्चरी भिजवाया। आज शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जायेगी। एसएसपी ने निमार्ण कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button