गुरुवार सुबह एक आवारा कुत्ते ने एक घंटे के भीतर विक्षिप्त महिला समेत दस महिलाओं पर को काटकर घायल कर दिया। मौके पर पहुंचे कांस्टेबल हेम मेहरा के साथ ही स्थानीय लोगों ने बमुश्किल महिलाओं को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। जिसके बाद महिलाओं को लोहाघाट के उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
घायल महिलाओं का कहना है कि अचानक एक सफ़ेद रंग के कुत्ते ने आकर बस स्टेशन और स्टेट बैंक के पास हमला कर सभी महिलाओं को घायल कर दिया। वहीं क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि नगर में जगह-जगह आवारा कुत्तों ने आतंक मचाया हुआ है।