विकासनगर के थाना सेलाकुई अंतर्गत एक कालेज के पास किराए के कमरे में रहने वाले व्यक्ति के घर में दस लोग आ घुसे। जिन्होंने कंपनी में कार्यरत युवक व युवती के साथ मारपीट कर डाली, गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी।
उपद्रवियों ने कमरे में सामान को तोड़ डाला और लड़की का हाथ पकड़ कर गंदी नीयत से खींचकर वीडियो बनाई।
आरोपितों ने किराए पर रहने वाले व्यक्ति के साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। उसके कमरे में लड़की को डरा धमका कर जमकर उपद्रव किया।
पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।